अल्मोड़ा में 20 स्थानों पर बैठकी होली का आयोजन कर रहा अल्मोड़ा होली संगीत ग्रुप, सतीश जोशी व राघव पंत‌ के आवास में आयोजित होली कार्यक्रमों में झूमने को मजबूर हुए होली रसिक

अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पौष माह के प्रथम रविवार से शुरू हुई बैठकी होली अब पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाई जा रही…


अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पौष माह के प्रथम रविवार से शुरू हुई बैठकी होली अब पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाई जा रही है। पारंपरिक बैठकी होली को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘अल्मोड़ा होली संगीत ग्रुप’ ने नगर के विभिन्न 20 स्थानों पर इन होली आयोजनों की पहल की है। ग्रुप के सदस्यों द्वारा आयोजित इन बैठकों में संगीत प्रेमी और होली रसिकों का उत्साह देखते ही बन रहा है।

हाल ही में अल्मोड़ा के पनिउडियार क्षेत्र में सतीश जोशी के आवास पर बैठक होली का भव्य आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक आयोजन में नगर के संगीत प्रेमियों और होली गायकों ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया। कार्यक्रम की शुरुआत होली गायक निर्मल पंत द्वारा राग पीलू में प्रस्तुत ‘बृज में आज धूम मची है होली’ से हुई, जिसने उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद, होली गायक धीरेंद्र बहादुर ने राग काफी में ‘नथुली में उलझेंगे बाल’ और महेश जोशी ने ‘भाव भजन गुण गाऊ’ प्रस्तुत कर सुरमयी वातावरण बनाया।

अनिल सनवाल ने राग जंगला काफी में ‘ऐसी रंगा दीजो मोरी चुनरिया जिसे पहनू में सारी उमरिया पिया’ गाकर माहौल को रंगीन बना दिया, जबकि दीप जोशी ने राग पहाड़ी में ‘तोरे रंग में रंगी सारी रैन, बालम घर जाने दे’ गाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। तबला संगत में राजेंद्र नयाल, दिनकर पांडे और अरशद ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

इसके अतिरिक्त, देर रात बिष्टकुड़ा निवासी राघव पंत के आवास पर भी बैठक होली का आयोजन किया गया। यहां होली गायक हेम पांडे ने राग काफी में ‘अजहु उमर की मैं थोड़ी’ प्रस्तुत कर बैठक की शुरुआत की। इस आयोजन में चंपावत से आए कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से होली की रंगत को और बढ़ाया। इस अवसर पर रश्मि चौधरी ने अपनी मधुर आवाज में अनेक होली गीत प्रस्तुत कर वातावरण को संगीतमय कर दिया।

इन बैठकों में अनिल सनवाल, दीप जोशी, अमरनाथ भट्ट, निर्मल पंत, धीरेंद्र बहादुर, महेश जोशी, जितेंद्र मिश्रा सहित अनेक गायक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधा। तबला संगत में पंकज चौधरी, राजेंद्र नयाल, दिनकर पांडे और अरशद ने सहयोग किया।

इन आयोजनों में सारांश मंगोली, शशि मोहन पांडे, राजा पांडे, तुषार कांत साह, दिनेश पांडे, भूपेंद्र पंत, मुकेश पंत, जगत मोहन जोशी, अशोक पांडे और धीरज साह सहित अनेक संगीत प्रेमी उपस्थित रहे।

अल्मोड़ा होली संगीत ग्रुप द्वारा आयोजित इन बैठकों में लगातार बढ़ रही सहभागिता यह दर्शाती है कि पारंपरिक होली गायन को लेकर नगर में गहरी रुचि है। ग्रुप ने सफल आयोजनों के लिए सभी संगीत प्रेमियों और कलाकारों का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply