Almora: लक्ष्मेश्वर तिराहे में सड़क के बीचों- बीच बना गड्ढा, दुर्घटना की आशंका

Almora: Hole made in the middle of the road in Laxmeshwar Tiraha अल्मोड़ा- Almora नगर मुख्यालय के लक्ष्मेश्वर तिराहे से पहले सड़क मार्ग में बीचों-बीच…

Screenshot 2023 0828 194523

Almora: Hole made in the middle of the road in Laxmeshwar Tiraha

अल्मोड़ा- Almora नगर मुख्यालय के लक्ष्मेश्वर तिराहे से पहले सड़क मार्ग में बीचों-बीच गडढा बन गया है, जिससे दुर्घटना की आशंका बन रही है।


यह सड़क काफी व्यस्त है और भारी वाहन इस सड़क से गुजरते हैं, ऐसे में कभी भी कोई हादसा सामने आ सकता है।

Almora


सुबह से सड़क पर गड्ढा दिख रहा है संभवतः इसके नीचे कोई नाला हो सकता है। इस मार्ग से विकास भवन , कलक्ट्रेट परिसर Almora को अधिकारी और कर्मचारी गुजरते हैं, लेकिन लगता है किसी की नजर अभी इस पर नहीं पड़ी, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गड्ढा सामान्यतः देखने में छोटा है परन्तु इसकी परिधि 2 से ढाई फिट है जो नजदीक से देखने पर साफ दिख रहा है।
सामाजिक कार्यकर्ता त्रिलोचन जोशी ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना पीडब्लूडी विभाग Almora को दे दी है, साथ ही संभावित खतरे के बारे में भी उनको अवगत करा दिया है।