अल्मोड़ा:: हिमोत्थान सोसायटी ने हरेला पर्व पर टाटिक और लमगड़ा में किया पौधरोपण

Almora:: Himottahan Society planted saplings in Tatik and Lamgada on the occasion of Harela festival. अल्मोड़ा, 15 जुलाई 2024- हरेला पर्व के उपलक्ष्य में हिम्मोत्थान…

Screenshot 2024 0716 203630

Almora:: Himottahan Society planted saplings in Tatik and Lamgada on the occasion of Harela festival.

अल्मोड़ा, 15 जुलाई 2024- हरेला पर्व के उपलक्ष्य में हिम्मोत्थान सोसायटी के कार्यकर्ताओं के द्वारा हवालबाग ब्लॉक के टाटिक में व लमगड़ा ब्लॉक के सॉगर क्वारबी में वृक्षारोपण का कार्य किया गया।

Screenshot 2024 0716 203630


जिससे कुछ पौधे ब्लॅाक से मिले थे और बॉज के पौधे व बीज हिम्मोत्थान सोसाइटी के कार्यकर्ताओं ने उपलब्ध कराया। टाटिक ग्राम सभा में महिलाओं ने भी प्रतिभाग किया। और अपने साथ खाद लेकर भी आये ,जिससे पौध रोपण के बाद खाद को पौधो के चारों तरफ डाला गया। लोगों ने अपने स्तर से रोपे गए पौधों के संरक्षण का संकल्प भी लिया।


टाटिक में पौध रोपण कार्यक्रम में झसियाटाना के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंकज कुमार व फलसीमा से उपयोगकर्ता जल समूह के अध्यक्ष विनोद सिंह बिष्ट व टाटिक ग्राम सभा से ग्राम प्रधान ममता आर्या सम्मिलित हुये जबकि हिम्मोत्थान सोसाइटी से विजय अधिकारी ,डिगर सिंह बोरा,भानू भटट,महेश कुमार,गोपाल दत्त,गणेश नगरकोटी, जीवन व कृष्ण कुमार उपस्थित रहे।