केएमओयू बस हादसा अपडेट (Almora)…तो तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह, वाहन में 3 मासूम भी थे सवार पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा, 04 मार्च 2021अल्मोड़ा (Almora) में एक बार फिर एक बड़ा हादसा होने से टल गया।लोधिया धूरा के पास हुए सड़क हादसे का कारण कुछ…

almora

अल्मोड़ा, 04 मार्च 2021
अल्मोड़ा (Almora)
में एक बार फिर एक बड़ा हादसा होने से टल गया।लोधिया धूरा के पास हुए सड़क हादसे का कारण कुछ और नहीं बल्कि वाहन की तेज रफ्तार रही। चालक की लापरवाही 15 लोगों के जीवन पर भारी पड़ गई थी। राहत की बात यह रही कि बस पलटने के बाद सड़क में ही रूक गई और सभी यात्रियों को मामूली चोटें आई। अगर वाहन खाई में गिरता तो बहुत बड़ी जनहानि हो सकती थी।

यह भी पढ़े….

अल्मोड़ा के लिए राहत की खबर- कोरोना(corona) शून्य हुआ अल्मोड़ा

गौरतलब है कि यहां लोधिया (Almora) के पास आज शाम करीब 3 बजे एक केएमओयू बस संख्या— यूके 04 पीए— 1189 सड़क में पलट गई थी। जिसमें चालक समेत 16 लोग घायल हो गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को 108 के माध्यम से ​बेस अस्पताल पहुंचाया गया। जहां घायलों को उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़े….

बिग ब्रेकिंग — गैरसैंण (Gairsain) बनी ​उत्तराखण्ड की तीसरी कमिश्नरी, अल्मोड़ा, चमोली सहित चार जिले होंगे शामिल

वाहन को महेश जोशी पुत्र तारादत्त जोशी, निवासी मोटाहल्दू, हल्द्वानी चला रहा था। बस में सवार यात्रियों के मुताबिक चालक काफी तेज गति से वाहन दौड़ा रहा था। लोधिया (Almora) पुलिस बैरियर से आगे धूरा के पास मोड़ में एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित हो पड़ी। बस की रफ्तार काफी तेज थी, जिस कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गई।

हादसे के दौरान वाहन में सवार यात्रियों की चीख पुकार निकल पड़ी। हालांकि, राहत की बात यह रही कि बस पलटने के बाद सड़क की दूसरी साइड में रूक पड़ी, घटनास्थल के पास गहरी खाई है अगर बस खाई की ओर गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

almora

बस में चालक समेत कुल 16 लोग सवार थे जिसमें 9 पुरुष, 3 महिलाएं व 3 मासूम भी सवार थे। जिसमें 1 साल का बच्चा एवं 3 व 8 साल की दो बच्चियां सवार थी।

यह भी पढ़े….

Almora- मुख्यमंत्री के फैसले से बदल जाएगी अल्मोड़ा की पहचान, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ‌की प्रतिक्रिया

Almora आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर लगाए आरोप

बेस अस्पताल के पीएमएस डॉ. एचसी गड़कोटी ने बताया कि एक घायल का पैर व एक का हाथ फैक्चर है। बाकी अन्य सभी घायलों को मामूली चोटें आई है। बच्चों के चेहरे व माथे में हल्की खरोंचें आई है। फिलहाल चिकित्सक तीनों मासूमों समेत अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है।

कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को बचाने के प्रयास में बस सड़क में पलट गई। फिलहाल घटना के स्पष्ट कारण मालूम नहीं चल सके है मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े….

Uttarakhand budget- त्रिवेंद्र सरकार के आखिरी बजट में घोषणाओं का तड़का

Almora- तीरथ के सीएम बनने पर अल्मोड़ा में जश्न, कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी

घायलों के नाम

महेश जोशी (32) पुत्र तारादत्त जोशी, निवासी मोटाहल्दू, हल्द्वानी, चालक
तिलक (35) पुत्र नर बहादुर, निवासी नेपाल
दीपा (26) पत्नी तिलक, निवासी नेपाल
आशिका (3) पुत्री तिलक, निवासी नेपाल
राधिका (9) पुत्री तिलक, निवासी नेपाल
हरीश राम (55) पुत्र बच्ची राम, निवासी कांडा पड़ाव, बागेश्वर
प्रेम सिंह (46) पुत्र मोहन सिंह, निवासी देवलचौड़, बागेश्वर
विनोद कुमार (38) पुत्र धनी राम, धपोलासेरा, बागेश्वर
लक्ष्मण (64) पुत्र दौलत सिंह, ​निवासी तहसील रोड बागेश्वर
शशि प्रभा बिष्ट (59) पत्नी लक्ष्मण, तहसील रोड, बागेश्वर
आनंद बल्लभ (60) पुत्र जीवन चंद्र, निवासी मोटाहल्दू हल्द्वानी
नंदी देवी (45) पत्नी जगदीश, निवासी बागेश्वर
राजेंद्र कुमार (48) पुत्र विजय कुमार, निवासी मोटाहल्दू, हल्द्वानी
प्रदीप कुमार (32) पुत्र चनी राम, निवासी रानीखेत
बसंती (26) पत्नी प्रदीप कुमार, निवासी रानीखेत
जीवांश (1) पुत्र प्रदीप कुमार, निवासी रानीखेत

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/