अल्मोड़ा, 23 अक्टूबर 2020- उत्तरायणा टेलीमेडिशन व हिमालयन मेडिकल का उद्घाटन शनिवार को होगा|
दोपहर 12:30 बजे नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट के निदेशक वरिष्ठ हार्ट सर्जन डा. ओपी यादव एक वेबिनार के माध्यम से इस केन्द्र का उद्घाटन करेंगे| डा. यादव इस वेबिनार में कोरोना काल में हृदय रोग व सावधानियां विषय पर अपना व्याख्यान देंगे|
यह जानकारी देते हुए अल्मोड़ा केन्द्र संचालक महिपाल सिंह पिलख्वाल ने बताया कि इस केन्द्र के माध्यम से लोगों को आन लाइन हृय संबंधी समस्याएं सुनी जा रहीं हैं | डा. यादव प्रतिदिन 1घंटा लोगों के स्वास्थ्य संबंधी सलाह सुन रहे हैं| उन्होंने कहा कि लोगों को केन्द्र काफी रियायती रूप से स्वास्थ्य संबंधी सलाह दे रहा है| उन्होंने लोगों से इस वेबिनार में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की है|
यदि आप वेबीनार में शामिल होने के इच्छुक हैं तो केन्द्र संचालक महिपाल सिंह पिलख्वाल के नंबर 9810288458 पर संपर्क कर लिंक प्राप्त करें|