The exercise of shifting the Almora Haldwani Highway across the Kosi river is commendable
अल्मोड़ा, 08 जुलाई 2022— सामाजिक कार्यकर्ता केशव कांडपाल ने बदहाल हो चुके अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे (Almora Haldwani Highway)को कोसी पार शिफ्ट करने की कवायद की सराहना की है।
जारी बयान में उन्होंने कहा कि इस सड़क पर अब कार्य करना केवल और केवल धन की बर्बादी है। क्योंकि हर साल बरसात में करोड़ों रूपये मरम्मत के नाम पर खर्च की गई धनराशि आपदा की भेंट चड़ जाती है।
उन्होंने कहा कि बीते कुछ सालों में इस सड़क पर करोड़ों रूपये खर्च किए गए। लेकिन 2021 की आपदा में सड़क फिर से ध्वस्त हो गई है। इस सड़क के बंद होने से पहाड़ और मैदान में आना जाना बंद हो जाता है। उन्होंने कहा कि दूसरी सड़क एक विकल्प के रूप में भी हो जाएगी। क्योंकि इस सड़क का विकल्प बनाना भी जरूरी है।
केशव कांडपाल ने कहा कि इस सड़क का विकल्प बनाने और हाईवे (Almora Haldwani Highway)को नदी पार शिफ्ट करने की मांग को लेकर वह लंबे समय से प्रयास कर रहे थे। कई अधिकारियों से भी उन्होंने मुलाकात की वहीं जनता के माध्यमय से भी दबाव बनाने का प्रयास किया। उन्होंने जल्द ही इस सड़क को नदी पार शिफ्ट करने के लिए कार्य शुरू करने की मांग की है।