अल्मोड़ा:: भैसियाछाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंजकिमोला, मल्ली नाली, एवं जिंगल में गुलदार का आतंक लगातार बना हुआ है। प्रतिदिन क्षेत्र के गरीब लोगों के पालतू जानवरों को क्षति पहुँच रही है।
प्रत्येक शाम के समय उक्त ग्राम पंचायतों में निरन्तर लोगों के द्वारा देखा जा रहा है। ऐसे में लोगों के बीच आतंक का भय बना है।
ग्रामीणों का कहना है कि पलायन के कारण पहले से सूनसान पड़े गॉंवो में गुलदार की घुमक्कड़ी से लोग दहशत में हैं।
और उन्हें अपने मवेशियों और छोटे बच्चों की चिंता सता रही है।
ग्रामीणों ने वन विभाग से मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल समुचित कदम उठाने की मांग की है। यह भी कहा है कि यदि इस दौरान कोई घटना हुई तो विभाग इसके प्रति जिम्मेदार होगा।
गांव के पूर्व प्रधान पूरन चन्द्र दुर्गापाल,बसंत बल्लभ, गिरीश चन्द्र, उर्वा दत्त, हरीश चन्द्र,दीपा दुर्गापाल, पूरन चन्द्र, रमेश चन्द्र, राजेन्द्र शर्मा, मोहन चन्द्र आदि ने वन विभाग से तत्काल समुचित कदम उठा कर गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
अल्मोड़ा:: इस गांव में बेखौफ घूम रहा है गुलदार,ग्रामीण दहशत में
अल्मोड़ा:: भैसियाछाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंजकिमोला, मल्ली नाली, एवं जिंगल में गुलदार का आतंक लगातार बना हुआ है। प्रतिदिन क्षेत्र के गरीब लोगों के…