Almora : भौरा गांव में गुलदार ने हमला कर तीन को किया घायल गांव में दहशत‌ का माहौल

Almora: Guldar attacked and injured three in Bhora village, an atmosphere of panic in the village द्वाराहाट/ अल्मोड़ा, 28 नवंबर 2022- अभी अभी द्वाराहाट के…

Almora: Guldar attacked and injured three in Bhora village, an atmosphere of panic in the village

द्वाराहाट/ अल्मोड़ा, 28 नवंबर 2022- अभी अभी द्वाराहाट के भौरा में तेंदुवे ने तीन लोगो को जख्मी कर दिया है। घटना में तीनों घायल हो गए।

Almora: Guldar attacked and injured three in Bhora village
Almora : भौरा गांव में गुलदार ने हमला कर तीन को किया घायल गांव में दहशत‌ का माहौल

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट में सभी लोग एडमिट किया गया है। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता नारायण रावत ने बताया कि घटना में बचुली देवी ,पुष्पा देवी और छोटे भाई सुमित गंभीर रूप से घायल है।
उन्होंने कहा कि वह वन विभाग को 6 महीने से पत्राचार कर पिंजरा लगवाए जाने की मांग कर रहे थे लेकिन वन विभाग ने अनसुनी की। उन्होंने जल्द हमलावर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।