अल्मोड़ा, 15 फरवरी 2021
Almora– सूबेदार मेजर दिलीप सिंह नैनवाल पंचतत्व में विलीन हो गए है। आज यहां कपिलेश्वर घाट में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी।
रुड़की के बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप में तैनात सूबेदार मेजर दिलीप सिंह नैनवाल की बीते रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
Almora news- अल्मोड़ा को हैरिटेज शहर बनाने को लेकर जनचेतना मुहिम चलाने का निर्णय
सोमवार यानि आज यहां कपिलेश्ववर घाट में अल्मोड़ा सिख बटालियन के बहादुर जवानों ने पूरे सैन्य सम्मान के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान हवाई फायर कर दिवंगत सैन्य अफसर को सलामी दी गई।
अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद लोगों की आंखे नम हो गई। वहां मौजूद जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने कहा कि सूबेदार मेजर दिलीप सिंह नैनवाल युवाओं के लिए मिसाल एवं प्रेरणा के पात्र थे।