Almora— Government college Lamgra connected with 4G internet connectivity
अल्मोड़ा, 28 दिसंबर 2020
(Almora) पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने आज राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा में 4जी इंटरनेट कनेक्टिविटी का शुभारंभ किया।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल (Almora) ने कहा कि यह सुविधा महाविद्यालय के छात्र—छात्राओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी उन्होंने कहा कि यह सुविधा पठन—पाठन में बड़ी सहूलियत होने के साथ ही कनेक्टिविटी का बेहतर लाभ मिलेगा।
कुंजवाल ने कहा कि महाविद्यालय के लिए जमीन उपलब्ध होने में देर हुई, जिस कारण महाविद्यालय का भवन नहीं बन सका।
जागेश्वर महोत्सव (Jageshwar Festival) की तैयारियां पूरी
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. उषा रानी ने कोरोना काल में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी उक्त सुविधा के लिए विधायक व प्रदेश सरकार का आभार जताया।
इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष लमगड़ा दिवान सतवाल, पूरन पांडे, मनोज रावत, मोहन नगरकोटी, रमेश बिष्ट, दीपक मलड़ा, दयाल पांडे, पान सिंह सतवाल, भैरव पांडे, राजू बेलवाल, आनंद धौनी, जसवंत सतवाल, हिमांशु नगरकोटी, दीपक फर्त्याल, नवीन जोशी, गोविंद सतवाल, दिनेश कपकोटी, त्रिलोक सिंह, नरेंद्र सतवाल, अनिल मेर, डॉ. साधना पंत, डॉ. रेनू जोशी, सिद्धार्थ कुमार गौतम, हेमा पांडे, दीक्षा खम्पा, कविंद्र प्रसाद, ललित सिंह, प्रेम प्रकाश, दीपक कुमार, डिकर सिंह आदि मौजूद थे।