Almora:: लमगड़ा में तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आई बालिका, मौत

Almora:: Girl hit by speeding truck, dies तेज गति से चल रहे ट्रक की चपेट में आकर 6 वर्षीय बालिका की मौत हो गई।घटना में…

IMG 20220822 WA0009

Almora:: Girl hit by speeding truck, dies

तेज गति से चल रहे ट्रक की चपेट में आकर 6 वर्षीय बालिका की मौत हो गई।
घटना में मासूम ट्रक के पहिए व पैराफिट के बीच दब गई थी जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सोमवार सुबह करीब 7: 30 पर ट्रक संख्या यूके-04सीबी -2021 ने क्वेटा मसानखाल शहरफाटक निवासी सोनी पुत्री हरीश बजेठा को टक्कर मार दी।

अल्मोड़ा, 22 अगस्त 2022-तेज गति से चल रहे ट्रक की चपेट में आकर 6 वर्षीय बालिका की मौत हो गई।

Almora:: Girl hit by speeding truck, dies
Almora:: Girl hit by speeding truck, dies


घटना में मासूम ट्रक के पहिए व पैराफिट के बीच दब गई थी जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।


पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सोमवार सुबह करीब 7: 30 पर ट्रक संख्या यूके-04सीबी -2021 ने क्वेटा मसानखाल शहरफाटक निवासी सोनी पुत्री हरीश बजेठा को टक्कर मार दी।बालिका सोनी की पैराफिट तथा वाहन के टायर के बीच दब जाने से मौके पर ही मृत्यु हो गई है।


सूचना पर लमगड़ा थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह मय पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर शव को कब्जे पुलिस लेकर बाद पंचायतनामा पीएम हेतु मोर्चरी भिजवा दिया गया है।

वाहन तथा चालक दीपक सिंह निवासी मेलाकोट को कब्जे पुलिस लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। चालक पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने का भी आरोप है।