पिछले वर्ष से गणित के प्रवक्ता नन्दा बल्लभ पाण्डे की पहल पर शुरू 1 जनवरी से शुरू हुई एक्स्ट्रा क्लास के पहले दिन गणित के 24 व बायोलाजी के 4 छात्रों ने प्रतिभाग किया। शनिवार 4 जनवरी को पॉचवे दिन गणित के 47 में से 30 छात्र एक्सट्रा क्लास के लिये मौजूद रहे वही जीव विज्ञान के 42 में से 18 छात्र एक्सट्रा क्लास का लाभ ले रहे है।
अच्छी खबर : 12 वी के बच्चों के लिये जीआईसी में चल रही एक्सट्रा क्लास
अल्मोड़ा। कड़ाके की ठंड के बीच यदि जूनून देखना हो तो आप चले आईये जीआईसी जहां 12 वी के बच्चों के लिये में चल रही…