अच्छी खबर : 12 वी के बच्चों के लिये जीआईसी में चल रही एक्सट्रा क्लास

अल्मोड़ा। कड़ाके की ठंड के बीच यदि जूनून देखना हो तो आप चले आईये जीआईसी जहां 12 वी के बच्चों के लिये में चल रही…

अल्मोड़ा। कड़ाके की ठंड के बीच यदि जूनून देखना हो तो आप चले आईये जीआईसी जहां 12 वी के बच्चों के लिये में चल रही एक्सट्रा क्लास चल रही है। शीतावकाश के बावजूद कुछ शिक्षक शीतावकाश के बीच छात्रों को बोर्ड परीक्षा की तैयारियां करवा रहे है।

पिछले वर्ष से गणित के प्रवक्ता नन्दा बल्लभ पाण्डे की पहल पर शुरू 1 जनवरी से शुरू हुई एक्स्ट्रा क्लास के पहले दिन ​गणित के 24 व बायोलाजी के 4 छात्रों ने प्रतिभाग किया। शनिवार 4 जनवरी को पॉचवे दिन गणित के 47 में से 30 छात्र एक्सट्रा क्लास के लिये मौजूद रहे वही जीव विज्ञान के 42 में से 18 छात्र एक्सट्रा क्लास का लाभ ले रहे है।

भौतिक विज्ञान में दीपक पाण्डे व डा० राजेन्द्र सिंह रावत,जीव विज्ञान में अशोक कुमार रावत ​जबकि गणित विषय में नन्दा बल्लभ पाण्डे योगदान दे रहे हैं। यदि आपके ​परिचित किसी 12 वीं के बच्चें को पढ़ाई में मदद चाहिये तो उसके जीआईसी में चल रही एक्सट्रा क्लास में जरूर भेजिये। कृपया इस खबर को अपने सभी परिचितों को भी शेयर करें। अधिक जानकारी के लिये शिक्षक नन्दा बल्लभ पाण्डे से मोबाइल नंबर 80577 37878 पर संपर्क कर सकते है।