Almora breaking- ghar me ghuskar mahila se durachar, 2 aaropi giraftar
अल्मोड़ा, 08 दिसंबर 2020
अल्मोड़ा में एक महिला से दुराचार (mahila se durachar) का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर महिला थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले में 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यहां धारानौला में किराए में रहने वाली एक 40 वर्षीय महिला ने कुछ युवकों पर कमरे में घुसकर उसके साथ दुराचार (mahila se durachar) करने का आरोप लगाया है। इस दौरान महिला घर पर अकेली थी। महिला का एक 18 साल का बेटा तथा एक 12 साल की बेटी है। पीड़िता का पति दिल्ली में प्राइवेट जॉब करता है।
Haldwani- विवाह समारोह में आए युवक को डंपर ने कुचला, मौत
पीड़िता ने बीते सोमवार यानि 7 दिसंबर की दोपहर महिला थाने में तहरीर सौंपी है। जिसमें महिला का आरोप है कि रविवार यानि 6 दिसंबर की रात करीब 8 बजे 3 युवक उसके कमरे के बाहर आए और कुछ देर बाद वापस चले गए। देर रात करीब 11 बजे दो युवक दोबारा आए और दरवाजा तोड़कर महिला के कमरे में जा घुसे।
पीड़िता का आरोप है कि दोनों युवकों ने उसके साथ दुराचार किया। इस दौरान महिला घर पर अकेली थी। उसकी 12 वर्षीय बेटी अपने दोस्त के घर गई थी जबकि बेटा शादी में गया था।
pithoragarh— कोरोना (corona) से एक और मौत, एसबीआई में तीन कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव, बैंक तीन दिनों के लिये बंद
पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर महिला थाना में धारा 376 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
मंगलवार यानि आज पुलिस ने पीड़िता व दोनों आरोपियों का अस्पताल में मेडिकल कराया।
कृपया इसे भी पढ़े
- अल्मोड़ा:: ध्रुव रावत ने युगांडा इंटरनेशनल चैलेंज 2025 में रजत पदक जीतकर रचा इतिहास
- मौत को दी मात! तीन मंजिला बिल्डिंग से युवक ने लगाई छलांग, हाई-टेंशन तारों में उलझने के बाद भी जिंदा, वीडियो वायरल
- जमीन की वजह से बहा खून, अब प्रशासन ने किया कब्जा
- बुंदेलखंड पहुंचे पीएम मोदी, बागेश्वर धाम में किया कैंसर संस्थान का शिलान्यास
- पहाड़ों पर होगी बर्फबारी, पूर्वी व पूर्वोत्तर भारत में होगी बारिश, 13 राज्यों में गरज के साथ मौसम के बदलेगे मिजाज