अल्मोड़ा में यहां घर के भीतर घुस आया गुलदार,परिवार की निकल पड़ी चीख

यहां घर के भीतर घुस आया गुलदार,परिवार की निकल पड़ी चीख

अल्मोड़ा-: पेटशाल के डुंगरी गांव में एक अधेड़ को निवाला बनाए जाने की घटना को बीते एक हफ्ता हो गया है लेकिन अभी तक गुलदार वन विभाग की पकड़ से बाहर है दहशत के साए में जी रहे ग्रामीणो को सोमवार की अल सुबह एक डरावनी खबर का सामना करना पड़ा जब इसी गांव के एक घर में गुलदार घुस गया उस समय परिवार की महिला सदस्य सुबह की चाय बनाने में व्यस्त थी ठीक पीछे गुलदार को देख उसकी चीख निकल गई और शोर सुन गुलदार भाग तो गया लेकिन दहशत छोड़ गया|


अब लोगों ने जल्द गुलदार को आदमखोर घोषित कर मारने की मांग की है। जानकारी अनुसार आतंक का प्रयाय बना गुलदार सोमवार सुबह डुंगरी गांव निवासी बिशन सिंह के घर में जा घुसा। सोमवार सुबह करीब 5.30 बजे डुगंरी गांव स्थित अपने घर में बिशन सिंह की पत्नी हेमंती देवी चाय बना रही थीं। घर के बाकी सदस्य बाहर वाले कमरे में सो रहे थे। अंदर कमरे में घर का पालतु कुत्ता बंधा था। गुलदार का आभास होते ही कुत्ते ने भौंकना शुरू कर दिया। चाय बना रही हेमंती देवी ने इतने में पीछे मुड़कर देखा तो गुलदार सामने खड़ा था। गुलदार को देखते ही उनके मुंह से चीख निकल गई। हल्ला सुन घर के अन्य सदस्य भी जाग गए इस बीच शोर गुल होने से गुलदार भाग गया बताते चलें कि इस गांव में गुलदार ने बीते मंगलवार को डुगंरी गांव निवासी एक बुजुर्ग को अपना निवाला बना लिया था।तब से गांव में लोग डरे हुए हैं वन विभाग ने वहां पिंजरा भी लगाया है लेकिन गुलदार पकड़ में नहीं आया है|

दार को आदमखोर घोषित कर मारने की मांग की है। जानकारी अनुसार आतंक का प्रयाय बना गुलदार सोमवार सुबह डुंगरी गांव निवासी बिशन सिंह के घर में जा घुसा। सोमवार सुबह करीब 5.30 बजे डुगंरी गांव स्थित अपने घर में बिशन सिंह की पत्नी हेमंती देवी चाय बना रही थीं। घर के बाकी सदस्य बाहर वाले कमरे में सो रहे थे। अंदर कमरे में घर का पालतु कुत्ता बंधा था। गुलदार का आभास होते ही कुत्ते ने भौंकना शुरू कर दिया। चाय बना रही हेमंती देवी ने इतने में पीछे मुड़कर देखा तो गुलदार सामने खड़ा था। गुलदार को देखते ही उनके मुंह से चीख निकल गई। हल्ला सुन घर के अन्य सदस्य भी जाग गए इस बीच शोर गुल होने से गुलदार भाग गया बताते चलें कि इस गांव में गुलदार ने बीते मंगलवार को डुगंरी गांव निवासी एक बुजुर्ग को अपना निवाला बना लिया था।तब से गांव में लोग डरे हुए हैं वन विभाग ने वहां पिंजरा भी लगाया है लेकिन गुलदार पकड़ में नहीं आया है|

https://uttranews.com/2019/10/14/sad-retired-administrative-officer-of-steel-authority-of-india-bhagwat-negi-dies-last-journey-will-come-out-on-tuesday-morning/