अल्मोड़ा- गैस रिसाव से घर में लगी आग,सामान खाक

अल्मोड़ा- गैस रिसाव से घर में लगी आग,सामान खाक

Almora – Gas fire, house fire, goods destroyedअल्मोड़ा- गैस रिसाव से घर में लगी आग,सामान खाक

अल्मोड़ा, 09 सितंबर 2020-अल्मोड़ा नगर के जौहरी बाजार में बुधवार की देर शाम एक घर में गैस सिलेंडर रिसाव होने से आग लग गई।

अचानक हुए घटनाक्रम में आग तेजी से पूरी रसाई में फैल गई। जिससे हड़कंप मच गया। मुश्किल से आग पर काबू पाया | लेकिन तब तक रसोई पूरी तरह जल चुकी थी। रसोई में रखा सामान भी आग के भेट चढ़ गया।

लोगों की तत्परता के चलते बढ़ा हादसा होने से तो टल गया लेकिन घटना में मकान मालिक रेवती चौहान की तबियत बिगड़ गई। जिन्हें परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उनका उपचार किया गया।