Almora :: Galla Vendors Strike, To Provide Ration Through Cooperative Societies
अल्मोड़ा , 22 अक्टूबर 2021- सस्ता गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल को देखते हुए पूर्ति विभाग Almora ने सहकारी समितियों के माध्यम से उपभोक्ताओं को राशन पहुंचाने का निर्णय लिया है।
फिलहाल 26 सहकारी समितियों की उचित दर की दुकानों को इसके लिए संबंध किया गया है।
जिला पूर्ति अधिकारी दिव्या पाण्डे ने बताया कि सस्ता गल्ला विक्रेताओं के हड़ताल पर होने के कारण शहरी क्षेत्र एवं आस-पास के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की दुकानों से सम्बद्ध राशन कार्ड धारकों को माह अक्टूबर, 2021 के खाद्यान्न का कोटा प्राप्त करने हेतु 26 सहकारी समितियों की उचित दर दुकानों से सम्बद्ध किया गया है।
उन्होंने बताया कि माल रोड अल्मोड़ा में मैसर्स केसीडीएफ की 13 सहकारी समितियों, नरसिंहबाड़ी अल्मोड़ा में मैसर्स केन्द्रीय उपभोक्ता भण्डार की 7 सहकारी समितियों एवं ढूंगाधारा अल्मोड़ा में मैसर्स महिला उपभोक्ता भण्डार की 6 सहकारी समितियों को सम्बद्ध किया गया है।