गैराड़ धाम स्थित श्री कलविष्ट डाना गोलू मंदिर का नवीनीकृत कार्य हुआ पूरा, तीन दिवसीय उद्घाटन आयोजन दो सितंबर से

अल्मोड़ा:- गैराड़ धाम में श्री कलविष्ट जाना गोलू मंदिर का पुनर्निर्माण कार्य पूरा हो गया है| दो सितंबर से मंदिर का उद्घाटन समारोह होगा जो…

अल्मोड़ा:- गैराड़ धाम में श्री कलविष्ट जाना गोलू मंदिर का पुनर्निर्माण कार्य पूरा हो गया है| दो सितंबर से मंदिर का उद्घाटन समारोह होगा जो 4 सितंबर तक चलेगा, इस दौरान पूजा अर्चना, भजन कीर्तन और वैदिक कार्यों का आयोजन होगा| कार्यक्रम की शुरुआत 2 सितंबर को सुबह 8 बजे कलश यात्रा के साथ होगी जबकि 4 सितंबर को विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन होगा|
यह रहेगी कार्यक्रम की समय सारणी

IMG 20190818 WA0000