अल्मोड़ा के एसएसजे परिसर के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पंकज कार्की पर दूष्कर्म का आरोप लगाते हुए एक युवती ने पुलिस को शिकायत दी है। युवती की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने धारा 376 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
कल यानि शुक्रवार 24 अक्टूबर को की शाम एक युवती ने तहरीर सौंपकर एसएसजे परिसर के के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पकंज कार्की पर उसके साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया। युवती की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और जांच शुरू करते हुए युवती का मेडिकल परीक्षण करवाया। कोतवाल अरूण कुमार ने बताया कि युवती का मेडिकल कराया गया है और उसके बयान दर्ज किए जाएंगे। इस मामले की जांच एसआई हेमा कार्की कर रही है।