Almora- रंगदारी प्रकरण में छात्र संघ का पूर्व उपसचिव अतुल वर्मा गिरफ्तार

अल्मोड़ा, 14 अक्टूबर 2021 केंद्रीय कारागार अल्मोड़ा (Almora) से की जा रही रंगदारी प्रकरण में पुलिस ने छात्र संघ के पूर्व उपसचिव अतुल वर्मा को…

almora-former-js-of-student-union-police-custody

अल्मोड़ा, 14 अक्टूबर 2021

केंद्रीय कारागार अल्मोड़ा (Almora) से की जा रही रंगदारी प्रकरण में पुलिस ने छात्र संघ के पूर्व उपसचिव अतुल वर्मा को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 4 अक्टूबर को मामला दर्ज किया गया था।


अल्मोड़ा पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद यह गिरफ्तारी की हैं। प्रभारी निरीक्षक अल्मोडा अरूण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया आज 14 अक्टूबर को पुलिस ने जौहरी बाजार निवासी 29 वर्षीय अतुल वर्मा पुत्र स्व0 ललित मोहन वर्मा को गिरफ्तार किया है
इस मामले में पुलिस पूर्व में 3 लोगो को गिरफ्तार कर चुकी हैं।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अतुल वर्मा अभियुक्त कलीम द्वारा रंगदारी से मांगी गयी धनराशि को अपने खाते में मंगवाकर कलीम के साथियों को देता था।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार,आरक्षी दिनेश धपोला और खुशाल राम शामिल रहे।