Almora: Former status minister staged a protest on the road demanding improvement of gas warehouse link motor road
पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ बैठे कीचड़ से भरी सड़क पर,विभागीय अधिकारियों ने पहुंच कर दिया सड़क सुधारीकरण का आश्वासन
अल्मोड़ा, 09 जुलाई 2024- गैस गोदाम लिंक मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग को लेकर पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ कीचड़ से भरे गैस गोदाम लिंक मोटर मार्ग पर धरने पर बैठ गए।
उनके द्वारा पूर्व में ही एक सप्ताह का अल्टीमेटम लोक निर्माण विभाग को दिया गया था पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक का पारा चढ़ गया और वह अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ खस्ताहाल गैस गोदाम लिंक मोटर मार्ग की कीचड़ से भरी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए।
उनके धरने पर बैठने की सूचना पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सहित सहायक अभियंता,अवर अभियंता धरना स्थल पर पहुंचे और पूर्व दर्जा मंत्री से धरना समाप्त करने की मांग की।
लेकिन पूर्व दर्जा मंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार कोरे आश्वासन जनता को दिए जा रहे हैं जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
श्री कर्नाटक के द्वारा लिखित आश्वासन के बिना धरना स्थल से उठने से मना कर दिया गया जिससे लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी कीचड़ से बड़ी सड़क पर उनके साथ बैठे और उन्हें लिखित रूप में आश्वस्त किया कि जल्द ही गैस गोदाम लिंक मोटर मार्ग का सुधारीकरण कार्य किया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही सड़क सुधारीकरण का कार्य किया जाएगा।
इस पर पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक से अपना धरना समाप्त किया तथा अधिकारियों के सामने यह घोषणा करते हुए कहा कि यदि अविलंब सड़क सुधारीकरण का कार्य प्रारंभ नहीं किया जाता है तो इसके पश्चात वह चरणबद्ध तरीके से लोक निर्माण विभाग के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे और विभाग की नाकामी के खिलाफ सड़क पर वृहद चक्का जाम भी करेंगे।
इस दौरान लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।उक्त धरने में श्री कर्नाटक के साथ रमेश जोशी, दीपक पोखरिया, रोहित शैली, राकेश बिष्ट, अमर बोरा, अजय बिष्ट, हेम जोशी, हिमांशु कनवाल, भूपेन्द्र भोज, त्रिभुवन अधिकारी, उमेश रैकवाल, अशोक सिंह, भगवत आर्या,,हसन अली,मनोज आर्या,पंकज आर्या, अनिल जोशी,मंटू बिष्ट, कमल बिष्ट, गणेश लाल, अनिल जोशी, संतोष जोशी, सुमित बिष्ट, हयात सिंह बिष्ट, गौरव कांडपाल, चंद्रबल्लभ जोशी, सुधीर कुमार, अशोक सिंह, मेघा खड़ाई ,दिनेश कुमार, सुधीर कुमार , धीरज कुमार, हसन अली, अमर बोरा , राकेश बिष्ट, दीपक पोखरिया, हिमांशु कनवाल, हेम जोशी, संतोष जोशी, अनिल जोशी, वीरेंद्र कार्की, गौरव कांडपाल सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।