अल्मोड़ा:: बीजेपी महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष रमा जोशी ने की मेयर पद के लिए दावेदारी

अल्मोड़ा: दुगालखोला निवासी व वरिष्ठ भाजपा नेत्री रमा जोशी ने अल्मोड़ा मेयर पद के लिए अपनी दावेदारी की है।पार्टी जिलाध्यक्ष के माध्यम से आवेदनपत्र में…

Screenshot 2024 1218 173853

श्रीमती जोशी दुगालखोला गोल मार्केट निवासी हैं और 1998 से बीजेपी से जुड़ी हुई हैं और संगठन में विभिन्न दायित्वों को निभा चुकी हैं

अल्मोड़ा: दुगालखोला निवासी व वरिष्ठ भाजपा नेत्री रमा जोशी ने अल्मोड़ा मेयर पद के लिए अपनी दावेदारी की है।
पार्टी जिलाध्यक्ष के माध्यम से आवेदनपत्र में उन्होंने पार्टी में उनकी सेवा और विभिन्न दायित्वों के निर्वहन का जिक्र करते हुए खुद को मेयर के टिकट के लिए यथोयोग्य‌ बताया है।
श्रीमती जोशी दुगालखोला गोल मार्केट निवासी हैं और 1998 से बीजेपी से जुड़ी हुई हैं और संगठन में विभिन्न दायित्वों को निभा चुकी हैं, उन्होंने कहा है कि बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष, महामंत्री,नगर अध्यक्ष व महामंत्री तथा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के अलावा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की प्रभारी, विधायक प्रतिनिधि रह चुकीं हैं, वर्तमान में जिला कार्यकारिणी सदस्य और शक्ति संयोजक का दायित्व निभा रही हैं।