अल्मोड़ा— गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ी

अल्मोड़ा। उत्तराखंड में इन दिनों गर्मी अपने चरम पर है जिसके चलते प्रदेश भर के जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। जंगलों में…

tanakpur ke amruband me lagi aag

अल्मोड़ा। उत्तराखंड में इन दिनों गर्मी अपने चरम पर है जिसके चलते प्रदेश भर के जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। जंगलों में आग की घटनाओं से एक ओर जहां वन विभाग को भारी नुक्सान उठाना पड़ रहा है वहीं वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है और वन्य जीव के लिए भी यह घातक है। वनाग्नि का प्रभाव पर्यटन व्यवसाय पर भी पड़ रहा है।


फायर कंट्रोल रूम अल्मोड़ा के अनुसार शनिवार को अल्मोड़ा के बिनसर, चौबटिया में दो जगह, द्वाराहाट, मजखाली, कठपुड़िया, जागेश्वर और कनारीछीना के जंगलों में आग लग गई जो देखते ही देखते आग पूरे जंगल में फैल गई। हालांकि सूचना के बाद सभी वन क्षेत्रों में वन विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी रहीं।