अल्मोड़ा: वन विभाग ने बरामद किए 246 लीसा टिन, तस्कर फरार

Almora: Forest Department recovered 246 Lisa tins, smugglers absconding अल्मोड़ा: वन विभाग की टीम ने जागेश्वर वन क्षेत्र के धौलादेवी चिल मार्ग में सिंधिया मल्ला…

almora-forest-department-recovered-246-lisa-tins

Almora: Forest Department recovered 246 Lisa tins, smugglers absconding

अल्मोड़ा: वन विभाग की टीम ने जागेश्वर वन क्षेत्र के धौलादेवी चिल मार्ग में सिंधिया मल्ला के पास 246 टिन अवैध लीसा बरामद किया है। टीम का कहना है कि संभवत: तस्करों को वन विभाग की कार्रवाई की भनक लग गई और वह सूनसान जगह पर लीसा छोड़ कर फरार हो गए।टीम ने वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


वन सम्पदा की तस्करी, अवैध खनन तथा अवैध पातन करने वालों के विरुद्ध वन क्षेत्र जागेश्वर की टीम ने आकस्मिक छापेमारी में 246 लीसा भरे टिन बरामद किये हैं।वन क्षेत्राधिकारी केवलानंद पांडे ने बताया कि रविवार की प्रातः 3.55 बजे मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि दन्या क्षेत्र से एक वाहन बिना नम्बर का जिसमें लीसा अवैध रुप से ले जाया जा रहा है के क्रम में प्रातः 4.00 बजे केवलानन्द पाण्डे वन क्षेत्राधिकारी जागेश्वर द्वारा पनुवानौला से अपने निजी वाहन में अपने मातहतों संग पनुवानौला से दन्या क्षेत्र को छापेमारी हेतु प्रस्थान किया।


परन्तु सम्भवतः लीसा तस्करों को इस छापेमारी की सूचना प्राप्त हो गयी तथा लीसा तस्कर धौलादेवी चिल मोटर मार्ग में सिंधिया मल्ला के पास सुनसान जगह पर उक्त 246 लीसा भरे टिनों को वाहन से उतारकर भाग गये। उक्त लीसा तस्करी में संलिप्त वाहन की तलाश की जा रही है। यह वन उत्पाद अवैध है जिन्हें जब्त कर तत्काल लीसा डीपो धौलादेवी लाया गया है।

बरामद अवैध लीसा भरे टिनों पर भारतीय वन अधिनियम 1927 (उत्तराखण्ड संशोधन 2001) की सुशंगत धाराओं तथा लीसा नियमावली के तहत् वन अपराध दर्ज किया जा रहा है। प्रकरण में जांच की जा रही है, जांच के दौरान जो भी दोषी व्यक्ति प्रकाश में आयेगा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।


उन्होंने बताया कि वन सम्पदा की तस्करी की रोकथाम हेतु इस तरह की कार्यवाही निरन्तर जारी है। गश्ती टीम में वन दरोगा लक्ष्मण सिंह बिष्ट, अमर सिंह बिष्ट, बहादुर सिंह बिष्ट, कुन्दन सिंह बगडवाल, तथा वन आरक्षी अमन शामिल थे।