This motorway of Almora will remain restricted for heavy vehicles for 14 days from tomorrow
अल्मोड़ा, 29 अक्टूबर 2020
नगर के पातालदेवी Almora स्थित वाल्मिकी बस्ती में क्षतिग्रस्त सीसी रोड का निर्माण कार्य प्रगति पर है। शुक्रवार से आगामी 14 दिनों तक यह मार्ग भारी वाहनों के आवागमन के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि अल्मोड़ा शहर के अन्तर्गत अल्मोड़ा-बागेश्वर मोटर मार्ग के किमी 204 (4-8) बाल्मिकी बस्ती के निकट क्षतिग्रस्त सीसी रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
धर्म निरपेक्ष युवा मंच (Secular youth forum) ने उठाई विवेकानंद पुरी वार्ड की समस्याएं, पालिकाध्यक्ष को दिया ज्ञापन
इस मोटर मार्ग के एक भाग में कार्य पूर्ण हो चुका है तथा दूसरे भाग में कार्य करना अवशेष है। उन्होंने बताया कि मार्ग की चौड़ाई कम होने एवं यातायात का अधिक घनत्व होने के कारण कार्य में व्यवधान उत्पन्न होने के साथ दुर्घटना की सम्भावना है।
डीएम ने बताया कि उक्त के दृष्टिगत यह मार्ग शुक्रवार यानि 30 अक्टूबर से आगामी 12 नवम्बर तक (कुल 14 दिनों) हेतु भारी वाहनों के आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।