लोक कलाकार महासंगठन ने वरिष्ठ लोक कलाकार गोपाल सिंह सिंराड़ी के निधन पर शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी।
यहां दिशा अकादमी के सभागार में आयोजित एक सभा में लोक कलाकार महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल सिंह चम्याल ने कहा कि स्वर्गीय सिराड़ी लोक संस्कृति के मजबूत स्तंभ थे। कहा कि उन्होंने अपना जीवन बहुत गरीबी में व्यतीत किया। चम्याल ने कहा कि संस्कृति विभाग ने ऐसे कलाकारों को कोई सुध नहीं लिया और यह बहुत ही चिंता का विषय है।
शोक सभा में वरिष्ठ पत्रकार और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहां कि पत्रकारों और कलाकारों को संविधान के तहत अपने अधिकारों का हक मांगना पड़ेगा। उन्होंने स्वर्गीय सिंराड़ी को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। वरिष्ठ रंगकर्मी नवीन बिष्ट ने कहा कि स्व0 सिराड़ी लोकजीवन लोक कला के ग्रामीण आंचल के फक्कड़ कलाकार थे। लोक कलाकार महासंगठन जिला इकाई के महासचिव दयानंद कठैत ने कहा कि लोक कलाकार अपनी माटी के संरक्षक के रूप में कार्य करते हैं ,लेकिन आज उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। शोक सभा में वरिष्ठ रंगकर्मी रमेश लाल,नारायण थापा,सुरेश लाल,शीला पंत, ,मनीषा आर्या, पालिका सभासद राजेंद्र तिवारी,पंकज कुमार,अरुण तिवारी,संजय कुमार,गिरीश धवन आदि रंगकर्मी मौजूद रहे।