अल्मोड़ा::दूनागिरी मंदिर तक पहुंची आग, मची अफरातफरी

Almora: Fire reached Dunagiri temple, created panic अल्मोड़ा, 05 मई 2024- रविवार को विकराल आग दूनागिरी मंदिर परिसर तक पहुंच गई। इससे मंदिर क्षेत्र में…

Screenshot 2024 0505 142301


Almora: Fire reached Dunagiri temple, created panic


अल्मोड़ा, 05 मई 2024- रविवार को विकराल आग दूनागिरी मंदिर परिसर तक पहुंच गई। इससे मंदिर क्षेत्र में अफरा तफरी फैल गई।

Screenshot 2024 0505 142301


जानकारी अनुसार दूनागिरी मंदिर के पीछे की ओर ,कुछ दिनों से आग लगी थी। रविवार को आग तेजी से बढ़ने लगी,
वन विभाग की टीम द्वारा बुझाने का प्रयास किया जा रहा था। रविवार को टीम ने मन्दिर परिसर के पीछे साइड बटिया की सफाई कर आग उपर नियंत्रण करने हेतु प्रयास किया जा रहा था कि अचानक से आग एवं हवा का वेग अत्यधिक होने से आग ने क्राउन फायर का रूप ले लिया।
आग मंदिर परिसर तक पहुंच गयी इससे वहां आए लोगों के बीच अफरा तफरी फैल गई आग मंदिर जाने वाली सीढ़ियों के समान्तर आगे बढ़ने लगी।
वन विभाग की टीम और स्थानीय लोगों ने तुरंत वहाँ आए श्रद्धालुओं को बाहर निकाला एवं गाड़ियां को घटना स्थल से हटाया। इससे जनहानि होने से बच गई।

टीम में मौजूद सदस्य मनमोहन तिवारी उप राजिक, रोशन कुमार वन बीट अधिकारी, तनुजा पाठक वन आरक्षी, पंकज तिवारी वन दरोगा , भानु प्रकाश गिरी वन दरोगा, प्रदीप चंद वन दरोगा, मनोज मेहरा, राजेश बुधानी वन आरक्षी, ललित रौतेला वन आरक्षी, अंकित सिंह वन दरोगा गोविंद सिंह चौकीदार, फायर वाचरों, पीआरडी जवान एवं दुकानदारों की मदद से काबू किया।