अल्मोड़ा — धूं—धूं कर जली गौशाला, दो मवेशी(cattle) जिंदा जले

अल्मोड़ा, 16 मई 2020ताड़ीखेत (Tadikhet) विकासखंड के एक गांव में गौशाला में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. इस भयानक हादसे में दो मवेशियों(cattle)…

cattle

अल्मोड़ा, 16 मई 2020
ताड़ीखेत (Tadikhet) विकासखंड के एक गांव में गौशाला में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. इस भयानक हादसे में दो मवेशियों(cattle)
की जिंदा जलकर मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ताड़ीखेत(Tadikhet) विकास खंड के ग्राम पंचायत सैकुड़ा निवासी पूरन सिंह पुत्र जसोद सिंह बीते शुक्रवार की दोपहर दुकान से लौट रहे थे. इस दौरान उन्होंने घर से कुछ दूरी पर स्थित गौशाला से धुंआ आते देखा, पास पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. गौशाला में भयंकर आग लगी हुई थी.

पूरन के चिल्लाने पर आस पास के अन्य लोग वहां पहुंचे. लेकिन तब तक आग की लपटों ने पूरी गौशाल को अपनी चपेट में ले लिया था. गौशाला के अंदर पूरन की 2 गायें बंधी थी लेकिन आग की लपटों के बीच किसी की अंदर जाने की हिम्मत नहीं हुई.

कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक दोनों गाय की आग में जलकर मौत हो चुकी थी और पूरी गौशाला राख में तब्दील हो गई.

इस भयानक हादसे में 2 मवेशियों को जिंदा जलते देख वहां मौजूद लोगों की आंखे भर आई. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है.