अल्मोड़ा:: तोली के लीसा फैक्ट्री में लगी आग

अल्मोड़ा: लीसा फैक्ट्री तोली में लगी आग को फायर सर्विस अल्मोड़ा ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया। लहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन…

Screenshot 2024 1116 204855


अल्मोड़ा: लीसा फैक्ट्री तोली में लगी आग को फायर सर्विस अल्मोड़ा ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया। लहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन फैक्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ है।


शनिवार को फायर स्टेशन अल्मोड़ा को सूचना प्राप्त हुई कि लीसा फैक्ट्री, तोली में आग लगी हुई है।
सूचना पर अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के नेतृत्व में फायर सर्विस टीम घटनास्थल पहुंची। आग अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग तोली, जागेश्वर में लगी हुई थी, जिसे फायर सर्विस यूनिट द्वारा वाहन से दो हौज फैलाकर आग को बुझाना आरंभ किया गया।

आग के भयानक रूप को देखकर FSO द्वारा गरुड़ा बाज हेलीपैड ड्यूटी पर तैनात यूनिट को घटनास्थल पर बुलाया गया। लीसे की आग बुझाने के दौरान 6 ड्रम फोम का प्रयोग कर आग को बुझाया गया। किसी प्रकार की जनहानि होना नहीं पाया गया।


फायर सर्विस टीम में अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र, लीडिंग फायरमैन अजब सिंह, किशन सिंह,
फायर सर्विस चालक उमेश चंद्र सिंह, मुकेश सिंह, उमेश कुमार,फायरमैन मोसिम अली, दीपक सिंह, जीवन जोशी, दीपक सिंह सामंत, रविचंद्र आर्या,महिला फायरमैन सुश्री पूजा थापा, सुश्री प्रियंका राणा आदि मौजूद थे।