Almora- चौड़ीघट्टी दुर्घटना अपडेट: हादसे में पिता-पुत्री की मौत, इसी माह थी बेटी की शादी

भतरौंजखान (Almora), 20 अप्रैल 2021- रामनगर-बदरीनाथ हाईवे पर चौड़ीघट्टी के पास हुई सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्री की मौके पर मौत हो गई। जबकि हादसे में…

almora

भतरौंजखान (Almora), 20 अप्रैल 2021- रामनगर-बदरीनाथ हाईवे पर चौड़ीघट्टी के पास हुई सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्री की मौके पर मौत हो गई। जबकि हादसे में 5 लोग घायल हो गए। वही, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतका की इसी माह शादी थी। इस हादसे के बाद परिवार की खुशिया मातम में बदल गई।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मूल रूप से धमेड़ा बाजन, भिकियासैंण हाल निवासी दिल्ली कमल सिंह रावत (55) की बेटी किरन (24) की आगामी 27 अप्रैल को शादी थी। शादी गांव में संपन्न होनी थी। जिसके चलते कमल सिंह व उनका परिवार दिल्ली से गांव लौट रहा था।

मंगलवार यानि आज सुबह करीब साढ़े 7 बजे ढुंगामोहन, चौड़ीघट्टी के पास उनकी कार संख्या-यूपी 16 एएक्स 3524 अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान कार में कुल 7 लोग सवार थे।

यह भी पढ़े…..

Corona virus in almora: महिला अस्पताल में कोविड जांच कराने आई महिला निकली पॉजिटिव

हादसे की सूचना ​मिलने के बाद भतरौंजखान थानाध्यक्ष अनीश अहमद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। हादसे में कमल सिंह व उनकी पुत्री किरन की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि श्याम रावत (30) पुत्र कमल सिंह रावत, मंजू (30) पुत्री कमल सिंह रावत, ललित सिंह, हेमा रावत व एक डेढ़ साल की बच्ची नियति घायल हो गई। घायलों को पीएचसी भतरौंजखान व पीएचसी मछोड़ में भर्ती कराया गया। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़े…..

Almora- जिला मिष्ठान्न विक्रेता संघ ने अचानक लगाये कोविड कर्फ्यू पर जताई नाराजगी

Almora- व्यापारियों के हितों को लेकर ले निर्णय, बोली नगर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष

हादसे में जान गंवाने वाली युवती किरन रावत की 27 अप्रैल को शादी होनी थी, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। जिस घर में कुछ दिन बाद शहनाई बजनी थी वहां मातम छाया हुआ है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos