Almora— सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से किसान खुश: पीसी गोरखा

Almora— Farmers happy with public welfare schemes: PC Gurkha अल्मोड़ा, 26 दिसंबर 2020(Almora)। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा प्रदेश में किसानों के लिए चलाई…

Almora

Almora— Farmers happy with public welfare schemes: PC Gurkha

अल्मोड़ा, 26 दिसंबर 2020
(Almora)।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा प्रदेश में किसानों के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से किसान खुश है। इन योजनाओं से काफी किसान लाभान्वित हो रहे हैं।

अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री स्तर) पीसी गोरखा ने विकासखंड ताड़ीखेत (Almora) के सुदूरवर्ती क्षेत्र चमड़खान में काश्तकारों के साथ चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं को सुना।

उपाध्यक्ष गोरखा ने चौपाल में मौजूद कास्तकारों की समस्याओं को सुना और कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के द्वारा प्रदेश के किसानों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिससे किसान काफी खुश एवं लाभान्वित हैं।

अल्मोड़ा के बडन मैमोरियल चर्च (Budden Memorial Church) में हुई प्रार्थना सभा, विश्व शांति की कामना की

इस दौरान काश्तकारों की शिकायत पर उन्होंने बन्दरों व जंगली जानवरों के नुकसान के लिए प्रभागीय वनाधिकारी, अल्मोडा को दूरभाष पर शीघ्र प्रभावी कार्यवाही के निर्देश भी दिए। ग्राम प्रधान नौबा नवीन रावत की माँग पर उन्होने लछमौला नौबा मोटरमार्ग की शिकायत पर उन्होंने उप जिलाधिकारी, भिकियासैंण को 15 दिनों के भीतर स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

इस चौपाल में संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत अपूर्वा पांडे, तहसीलदार रानीखेत विवेक राजौरी, खंड विकास अधिकारी किशन सिह बोरा, जिला पंचायत सदस्य धन सिंह रावत, सहायक समाज कल्याण अधिकारी नम्रता गौड़, इन्द्र लाल, जमुना राणा, धन सिंह नेगी, मंडल अध्यक्ष मनोज पडेलिया, प्रदेश उपाध्यक्ष ग्राम प्रधान प्रमिला देवी, नवीन रावत, सदस्य क्षेत्र पंचायत गणेश राम, त्रिलोक सिह, अमर लाल, पंकज विष्ट, प्रधान गोपाल उप्रेती, पूर्व प्रधान गोविंद जीना, एसडी पंत, यशपाल चंद्र आर्या, महेन्द्र आर्या, रोहित तिवारी, कैलाश पंत, कैलाश आर्या, वीरेन्द्र सिह आदि मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/