Almora: Farewell to X-ray technician Diwan Bisht on retirement
अल्मोड़ा, 31 मई 2023- राजकीय टीबी क्लिनिक बेस अस्पताल में तैनात एक्सरे तकनीशियन दीवान सिंह बिष्ट को सेवानिवृत्ति पर विभागीय कार्मिकों ने विदाई दी।
Almora नगर के डुबकिया निवासी दीवान सिंह बिष्ट सेवानिवृत्त हो गए है। उनके सेवानिवृत्त होने पर बुधवार को बेस अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों ने विदाई समारोह आयोजित किया। कर्मचारियों ने कहा कि बिष्ट ने 41 सालों तक विभाग में निष्ठापूर्वक काम किया।
बिष्ट ने अपने सेवाकाल में चंपावत, द्वाराहाट, जिला अस्पताल अल्मोड़ा, बेस अस्पताल अल्मोड़ा मे सेवाएं दी। सभी ने उनकी कार्यकुशलता व व्यवहार की सराहना करते हुए स्वस्थ व दीर्घ जीवन की कामना की
उनके सेवानिवृत्त होने पर सीएमओ Almora डॉ. आरसी पंत, डॉ. एचसी गढ़कोटी, डॉ. प्रियांशु डेनियल, महेश भट्ट, कविता भट्ट, हरगोविंद रावत ने उन्हें बधाई दी है।