Almora: Farewell to Indane Gas Store Incharge Lalit Mehta on retirement
अल्मोड़ा, 02 मई 2024—इंडेन गैस के स्टोर इंचार्ज ललित मेहता सेवानिवृत्त हो गए हैं। उनकी सेवानिवृत्ति पर इंडेन गैस परिवार की ओर से उन्हें विदाई दी गई।
इस मौके पर साथी कार्मिकों ने उनकी कार्यशैली, व्यवहार की सराहना करते हुए उनके दीर्घ जीवन और सुस्वास्थ्य की कामना की। कर्मचारियों ने उन्हें बुके भेंट किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर इंडेन गैस प्रबंधक मुकेश जलाल, देवनाथ गोस्वामी, बचे सिंह बिष्ट, हंसा दत्त भट्ट, विमल मेहता, भुपेन्द्र सिंह रौतेला सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।