Almora: farewell to senior treasurer Prem Ram on retirement
अल्मोड़ा, 01 दिसंबर 2021- उपकोषागार ताकुला Almora के वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रेम राम को सेवानिवृति पर भावभीनी विदाई दी गई।
इस मौके पर वक्ताओं ने उनके कुशल व्यवहार और सरल जीवन की प्रसंशा की।
उन्होंने जनपद नैनीताल एवं जनपद Almora में अनेक कोषागारों में अपनी सेवाएं प्रदान की।
सभी ने उनके सुखद व दीर्घ जीवन की कामना की।
विदाई समारोह में चितरंजन वर्मा, बीएस भोज, खाती,पंकज कुमार, प्रभूजी,जीएस कोरंगा, प्रधानाचार्या जीजीआईसी सारकोट,प्रधानाचार्य पालीटैक्निक ताकुला, बैंक मेनेजर केएस ब्रुफाल,कैलाश कुनियाल, बी बी लोहनी, भगवत सिराड़ी आदि उपस्थित रहे।