Almora: फेसबुक में फर्जी आईडी बनाकर करता था युवती की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट, पुलिस ने दबोचा

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read
Screenshot-5

holy-ange-school

अल्मोड़ा। फेसबुक में फर्जी आईडी बनाकर युवती की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने वाले आरोपी युवक 6 माह बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेशी की कार्यवाही की जा रही है।

ezgif-1-436a9efdef

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता के पिता ने बीते वर्ष 23 अगस्त को थाना भतरौंजखान में गौरव जलाल नाम के एक युवक द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अपनी पुत्री की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने की शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की धरपकड़ के लिए एक टीम का गठन किया।

विवेचना अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत हरेंद्र चौधरी तथा उनकी टीम ने बीते 18 फरवरी को गौरव जलाल, निवासी गौरखाल पोस्ट सिमलखा थाना बेतालघाट, जिला नैनीताल को कोतवाली सिविल लाइन रोहतक (हरियाणा) से धर दबोचा।

विवेचनाधिकारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपी गौरव जलाल ने फेसबुक में अलग-अलग नामों से फर्जी आईडी बनाकर पीड़िता की आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर पोस्ट की। जिसके बाद वह घर से फरार हो गया। कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी हेतु सभी संभावित स्थानों पर तलाश करने के बाद रोहतक हरियाणा में होने की जानकारी प्राप्त होने पर बीते दिवस गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की न्यायालय के समक्ष पेशी की जा रही है।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1

Joinsub_watsapp