Almora- नहीं रहे समाज सेवा के मजबूत ‌स्तंभ पूर्व आईएएस (Ex IAS) भास्कर प्रसाद साह

Ex IAS

IMG 20210506 WA0010

अल्मोड़ा, 06 मई 2021- शिक्षा और विद्यालयों के विकास के लिए लंबे समय से काम करने वाले, अल्मोड़ा (Almora) निवासी सेवानिवृत्त आईएएस (Ex IAS) बीपी साह (भास्कर प्रसाद साह) का निधन हो गया है। शाह अपने पीछे पत्नी व दो बेटे व एक पुत्री छोड़ गए हैं।

करीब 75 वर्षीय साह का वेदांता अस्पताल नई दिल्ली के में 4 मई को निधन हो गया था। वह सेवानिवृत्ति के बाद से ही समाज के लिए विशेषकर गरीब बच्चों के लिए हमेशा मददगार रहे।

Almora Corona Update- र​विवार को भी राहत नहीं, 257 नये केस, 47 लोकल से

अल्मोड़ा में जन्मे बीपी साह शाह चौधरी समाज से निकले पहले आईएएस थे और उनकी प्रारंभिक शिक्षा रैमजे इंटर कालेज Almora में हुई जहां उनके पिताजी हीरा लाल शाह वाईस प्रिंसिपल थे।

Almora में हवेली हाउस थाना बाजार में उनका पैतृक आवास है। बी.पी साह ने इलाहाबाद से उच्च शिक्षा ग्रहण की 1970 में उनका चयन भारतीय राजस्व सेवा में हो गया। उन्होंने मुंबई , हैदराबाद व दिल्ली में अपनी बेहतरीन सेवायें दीं।

वह चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स के पद से सेवानिवृत्त हुए तत्पश्चात उनकी बेदाग व उत्कृष्ट सेवाओं को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें आयकर समझौता आयोग का अध्यक्ष बनाया।

यह भी पढ़े…..

Almora- नगर पालिका की ओर से इन मोहल्लों में किया गया सैनेटाइजेशन

Almora Breaking- ट्रक दुर्घटना में एक की मौत


सेवानिवृत्त होने के पश्चात वह (Ex IAS) दिल्ली में बस गए थे लेकिन वह जब भी अल्मोड़ा आते उनके मन में समाज के लिए कुछ करने का मन करता विशेषकर उन बच्चों के लिए जो वंचित व गरीब परिवार से आते हैं।

यह भी पढ़े…

देश में Covid-19 का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड नये मामले, 3980 ने गंवाई जान

इसी क्रम में एक दिन उनकी मुलाकात बालप्रहरी (बच्चों की पत्रिका) के संपादक उदय किरौला से हुई साथ ही भारत ज्ञान विज्ञान समिति के कार्यकर्ताओं से भी।


तब Ex IAS श्री साह ने अपने मन की पीड़ा बताई तो यह निश्चित हुआ कि उनके पिता स्वर्गीय हीरा लाल शाह की याद में कुछ विद्यालयों का चयन सहायता के लिए किया जाय जिसमें जरूरतमंद बच्चों को ड्रेस जूते-मोजे कॉपी पैंसिल बैग व अन्य पाठ्य सामग्री वितरित करेंगे।

इसके लिए सर्वप्रथम रैमजे इंटर कालेज अल्मोड़ा व राजकीय इंटर कालेज जसकोट (लमगड़ा, अल्मोड़ा) का चयन हुआ। इसके पश्चात ये सिलसिला साल दर साल अनवरत जारी रहा इसमें रैमजे इण्टर कालेज अल्मोड़ा (प्रति वर्ष), राइका कमलेश्वर, प्राथमिक विद्यालय देवनाला ,प्राथमिक विद्यालय जसकोट आदि में एक-एक साल सामग्री का वितरण किया गया ।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और RLD नेता अजीत सिंह का कोरोना (Corona) से निधन, गुरूग्राम के अस्पताल में चल रहा था इलाज

कोरोना के आने से पहले 2018-19 तक ये क्रम लगातार चलता रहा और प्रति वर्ष 2 लाख रुपए की सहायता बच्चों को दी गई ।
उनके निधन पर शिक्षा से जुड़े विभिन्न लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। खास बात यह थी कि वह बिना प्रचार-नाम के लिए गरीब बच्चों तक सहायता प्रदान करते थे ।


Ex IAS स्वर्गीय बीपी साह के आकस्मिक निधन पर शाह चौधरी समाज, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, रैमजे इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विनय विल्सन, बालप्रहरी परिवार, भारत ज्ञान विज्ञान समिति अल्मोड़ा, छंजर सभा अल्मोड़ा के नीरज पंत दिशा के संस्थापक मनमोहन चौधरी व जगमोहन साह, आदि के गहरा दुख व्यक्त किया और विनम्र श्रद्धांजलि दी है ।

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw