अल्मोड़ा-अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त] दुगालखोला में अतिक्रमण को किया ध्वस्त

अल्मोड़ा। अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। प्रशासन का सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार जारी है। बीते कल यानि…

IMG 20231212 WA0189

अल्मोड़ा। अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। प्रशासन का सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार जारी है। बीते कल यानि 12 दिसंबर को दुगालखोला में सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम ने मौके पर जाकर हटा दिया।


लोक निर्माण विभाग ने चेतावनी का बोर्ड भी लगाया,जिसमें सरकारी भूमि में अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाही की बात कही गई है।

इन दिनों सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है। उप जिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा ने बताया कि दुगाल खोला में गोविंद लाल पुत्र स्वर्गीय लछम लाल द्वारा सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम ने मौके पर जाकर हटाया गया है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाही भी की जाएंगी।

यह भी पढ़ें || HDFC Bank Credit Card ||  HDFC बैंक ने बदल द‍िये क्रेड‍िट कार्ड से जुड़े न‍ियम, यूज करने से पहले जानना जरूरी

उप जिलाधिकारी शर्मा ने कहा है कि यदि किसी ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया है तो उसे तत्काल हटा ले नही तो अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाही की जाएंगी।

यह भी पढ़ें || SBI Best FD Scheme || जल्द बंद हो रही है SBI की खास योजना, सिर्फ 400 दिनों के निवेश पर मिल रहा है 7.60% ब्याज