Almora – जैविक खेती के लिये करें किसानों को प्रोत्साहित, बोली जिलाधिकारी

अल्मोड़ा 29 अक्टूबर, 2021 विकास भवन सभागार में कृषि उत्पादन समूह तथा कृषि अवसंरचना निधि की जनपदस्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में जिलाधिकारी वंदना सिंह…

Almora- Encourage farmers for organic farming, bid District Magistrate

अल्मोड़ा 29 अक्टूबर, 2021

विकास भवन सभागार में कृषि उत्पादन समूह तथा कृषि अवसंरचना निधि की जनपदस्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने जैविक खेती के किसानों को प्रोत्साहित करने की बात कही।


बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिाकारी वंदना सिंह ने कहा कि कलस्टर के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों को कृषि उत्पादन समूह से जोड़ा जाय। उन्होंने कहा कि समूहों द्वारा जैविक खेती के लिए कृषकों को प्रोत्साहित किया जाय जिससे छोटे किसानों को लाभ मिलने के साथ ही उनकी आर्थिकी भी अच्छी हो सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि छोटे, सीमांत, भूमिहीन काश्तकार किसानो को जरूर प्रोत्साहित किया जाना चाहिये,और महिला काश्तकारों का प्रतिनिधित्व भी होना चाहिये जिलाधिकारी ने कहा कि समूहों द्वारा मार्केटिंग, कलेक्शन व पैकेजिंग की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा।


जिलाधिकारी ने सभी सदस्यों से कहा कि उनके द्वारा इस क्षेत्र में जो किया कार्य धरातल पर दिखना चाहिये। उन्होंने कहा कि इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाय कि जो सदस्य अन्य सहकारिता समूहों से जुड़े है उन सदस्यों को कृषि उत्पादक समूह से जोड़ते हुए अन्य नये सदस्यों को भी जोड़ा जाय।

इस दौरान नाबार्ड व एसएफसी के द्वारा जनपद अल्मोड़ा हेतु चयनित सीबीबीओ द्वारा जनपद में किए जा रहे कार्यों के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे सहित नाबार्ड व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।