Almora- सेवानिवृत्ति पर प्रधानाचार्य डॉ. कृष्णानंद चौसाली व प्रवक्ता ठाकुर सिंह भंडारी को दी भावभीनी विदाई

पनुवानौला (अल्मोड़ा), 03 मार्च 2021अल्मोड़ा (Almora)। गांधी इंटर कॉलेज, पनुवानौला में प्रधानाचार्य डॉ. कृष्णानंद चौसाली तथा प्रवक्ता ठाकुर सिंह भंडारी के सेवानिवृत्त होने पर विदाई…

almora

पनुवानौला (अल्मोड़ा), 03 मार्च 2021
अल्मोड़ा
(Almora)। गांधी इंटर कॉलेज, पनुवानौला में प्रधानाचार्य डॉ. कृष्णानंद चौसाली तथा प्रवक्ता ठाकुर सिंह भंडारी के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में दोनों को भावभीनी विदाई दी गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रंबध समिति के प्रबंधक नवीन चंद्र बिनवाल, अध्यक्ष बलवंत सिंह गैड़ा, रवि बनौला, राजेंद्र सिंह बनौला, राजेंद्र सिंह सुयाल, पूरन सिंह सुयाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य डॉ. मनीष नेगी, केदार सिंह बिष्ट, पीटीए अध्यक्ष गोपाल सिंह मेहता, प्रधानाध्यापक पुष्पा आदि मौजूद रहे।

इस दौरान गांधी इंटर कॉलेज, पनुवानौला के छात्र—छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ​दी। प्रधानाचार्य डॉ. कृष्णानंद चौसाली व प्रवक्ता ठाकुर सिंह भंडारी को सेवानिवृत होने पर छात्र—छात्राओं व अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कई लोगों ने अपने विचार रखे।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. कृष्णानंद चौसाली ने विद्यालय के भवन निर्माण के लिए 2 लाख रुपये देने की घोषणा की। वही, विद्यालय में सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना किए जाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य हरीश सिंह खन्नी व संचालन भरत सिंह गैड़ा एवं प्रवक्ता गिरीश चंद्र तिवाड़ी ने संयुक्त रूप से किया।

यह भी पढ़े….

Almora- ढौरा की टीम ने जीता जय मां विंध्यवासिनी प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला

Almora- जिला विकास प्राधिकरण से जनता त्रस्त, सर्वदलीय संघर्ष समिति ने दिया धरना

इस अवसर पर ललित मोहन टम्टा, शोभा, अवधेश कुमार, प्रेम सिंह धामी, डॉ. मनीष पांडे, दीवान सिंह रावल, प्रेम टम्टा, भूपेश पांडे, हरीश बगडवाल, महेंद्र सिंह भैसोड़ा, कविता गोस्वामी, वंदना बिष्ट, गोपाल सिंह बनौला, मनीष गैड़ा, गोकुल सिंह, भगवान सिंह नेगी, कल्याण सिंह बोरा, कुंवर सिंह, जंगबहादुर, बहादुर सिंह नेगी समेत कई लोग मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/