अल्मोड़ा:: सेवानिवृत्ति पर अपर उद्यान अधिकारी राजेन्द्र सिंह मेहरा को दी भाव-भीनि विदाई

अल्मोड़ा:: उद्यान विभाग अल्मोड़ा में तैनात अपर उद्यान अधिकारी राजेन्द्र सिह मेहरा को उनकी सेवानिवृत्ति पर भावभीनि विदाई दी गई।हवालबाग ब्लाँक के नैनोली गांव निवासी…

Screenshot 2024 1231 185419


अल्मोड़ा:: उद्यान विभाग अल्मोड़ा में तैनात अपर उद्यान अधिकारी राजेन्द्र सिह मेहरा को उनकी सेवानिवृत्ति पर भावभीनि विदाई दी गई।
हवालबाग ब्लाँक के नैनोली गांव निवासी राजेन्द्र सिंह मेहरा को विभाग की ओर से 37 वर्ष की अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवा निवृत्त होने पर विदाई दी और उनके दीर्घ व स्वस्थ जीवन की कामना की।
विदाई समारोह में मुख्य उद्यान अधिकारी डाँ. नरेन्द्र कुमार, गौरी दत्त जोशी, लता तिवारी, किशन सिह बिष्ट, कु० अस्मिता जलाल, मंजू पाठक, रेखा तिवारी, पंकज स्वरूप, ज्योति प्रकाश, नारायण बिष्ट, जगदीश सिंह, खीम सिंह बिष्ट, हिमांशु पाण्डे, दीपक आर्या, विजय भट्ट, संजय लोहनी, अनी राम, सुन्दर सिंह रौतेला आदि उपस्थित रहे।