अल्मोड़ा: एक लाख से अधिक कीमत के अवैध गांजा (Hemp) के साथ दो तस्कर (smuggler) दबोचे

एक लाख से अधिक कीमत के अवैध गांजा (Hemp) के साथ दो तस्कर (smuggler) दबोचे

hemp

सल्ट पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से किया गांजा (Hemp) तस्करों (smuggler) को गिरफ्तार

अल्मोड़ा। थाना सल्ट व एसओजी की संयुक्त टीम ने 25.227 किलोग्राम गांजा (Hemp) के साथ 2 तस्करों (smuggler) को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई अवैध गांजा की कीमत 1 लाख 26 हजार तक आंकी जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

awasiya vishvvidhyalaya

कूपी तिराहे निकट मरचूला के पास चैकिंग ​अभियान के दौरान दिगम्बर, निवासी बागई, जाटोली रतवान जिला भरतपुर राजस्थान तथा भोला उर्फ रोहिताश, निवासी ओल जिला मथुरा के कब्जे से कुल 25.227 किलोग्राम अवैध गांजा (Hemp) बरामद किया गया। पुलिस पकड़े गए गांजा की कीमत 1 लाख 26 हजार रुपये तक आंक रही है।

थानाध्यक्ष सल्ट धीरेन्द्र पन्त ने बताया कि दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाना सल्ट में एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि गांजा (Hemp) को गूलार गाॅव के आस-पास से खरीदकर लाये। वह इस गाॅजे की छोटी-छोटी पुड़िया बना कर बेचते हैं।

थानाध्यक्ष पंत ने ​बताया कि दोनों के आपराधिक इतिहास की जानकारी लेकर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। टीम में एसआई हेमा कार्की, कांस्टेबल सुरेन्द्र, दिनेश पाण्डे तथा एसओजी के कांस्टेबल मनमोहन सिंह मौजूद थे।

एनडीपीएस एक्ट में 2 माह में 18 तस्करों पर कार्रवाई

अल्मोड़ा पुलिस द्वारा इस वर्ष फरवरी तक एनडीपीएस के 10 मामलों में 185 किलोग्राम गांजा (Hemp) व 2.30 किलोग्राम चरस व 18 ग्राम स्मैक की बरामदगी कर 18 तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही की जा चुकी है। तस्करों व माफियाओं के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है।

Biometric machine
Biometric machine

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1