अल्मोड़ा: राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में द्वाराहाट की गीता ने हासिल किया रजत पदक

Almora: Dwarahat’s Geeta won silver medal in state level sports Mahakumbh अल्मोड़ा, 04 नवंबर 2023- प्रदेश स्तरीय खेल महाकुंभ में द्वाराहाट की बेटी गीता ने…

Screenshot 2023 0104 173421

Almora: Dwarahat’s Geeta won silver medal in state level sports Mahakumbh

अल्मोड़ा, 04 नवंबर 2023- प्रदेश स्तरीय खेल महाकुंभ में द्वाराहाट की बेटी गीता ने रजत पदक जीत जिले का नाम रोशन किया है।


ग्राम पंचायत सलना घुसेला निवासी और राजकीय कन्या इंटर कालेज द्वाराहाट में अध्यनरत गीता बिष्ट ने राज्य स्तर पर आहूत खेल महाकुम्भ में अंडर 14 Athletics बालिका वर्ग में प्रतिभाग कर रजत पदक प्राप्त किया।


यह जानकारी अपने फेसबुक एकाउंट पर देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता नारायण सिंह रावत ने कहा है कि इस प्रदर्शन से गीता ने द्वाराहाट सहित अल्मोड़ा और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।


इस उपलब्धि पर अन्य क्षेत्रवासियों ने गीता को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की है।

रावत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के उदयमान प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताएं होनी चाहिए लेकिन खिलाड़ियों को उनके मुकाम तक पहुंचाने के लिए खेल विभाग और सरकार को कुछ अलग करना होगा। तभी प्रतिभाओं को तराशने में मदद मिलेगी।