अल्मोड़ा: रानीधारा मार्ग में मार्ग निर्माण के दौरान 20 दिसंबर तक बंद रहेगी सभी वाहनों की आवाजाही

फिलहाल इस क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेगा वाहनों का आवागमन, नगर निगम ने जारी की सूचना अल्मोड़ा: नगर निगम अल्मोड़ा के अंतर्गत अल्मोड़ा सीवरेज जोन तृतीय…

Operation Smile will start again in Uttarakhand to search for missing people

फिलहाल इस क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेगा वाहनों का आवागमन, नगर निगम ने जारी की सूचना

अल्मोड़ा: नगर निगम अल्मोड़ा के अंतर्गत अल्मोड़ा सीवरेज जोन तृतीय भाग-ए के अन्तर्गत निर्माणाधीन सीवर योजना से क्षतिग्रस्त रानीधारा मार्ग में साई बाबा मंदिर से मैग्नेसाईट की ओर जाने वाले मार्ग के पुर्ननिर्माण का अवशेष कार्य गतिमान है।

Ranidhara road closed: मार्ग निर्माण के चलते वाहनों के लिए बंद की गई सड़क

काम निर्बाध हो इसे देखते हुए इस मार्ग में वाहनों का आवागमन 22 दिन तक पूरी तरह बंद कर दिया गया है।

नगर निगम का मानना है कि वर्तमान में सड़क पुर्ननिर्माण का कार्य किया जा रहा है। कार्य का सम्पादन गुणवत्तापूर्ण किये जाने एवं मार्ग वाहनों के उपयोग योग्य न होने के कारण मार्ग में वाहनो के यातायात पर प्रतिबन्ध लगाया जाना अनिवार्य है।

नगर निगम के सहायक आयुक्त भरत त्रिपाठी ने बताया कि रानीधारा मार्ग में साई बाबा मंदिर से सुनीता अपार्टमेन्ट के समीप तक मार्ग को दो पहिया वाहनों / चौपहिया वाहनों के आवागमन के लिए 29 नवम्बर से 20 दिसम्बर, 2024 तक तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्धित किया जाता है।

किसी भी व्यक्ति द्वारा अतिआवश्यक स्थिति में वर्णित मार्ग में वाहन प्रवेश कराये जाने से पूर्व नगर निगम, अल्मोड़ा से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा।