अल्मोड़ा, 14 अप्रैल 2021- अल्मोडा (Almora) में बुधवार को ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट ने नगर के विभिन्न मेडिकल स्टोर्स का आकस्मिक निरीक्षण किया।
यह भी पढ़े…
Almora– व्यापारियों के हितों को लेकर ले निर्णय, बोली नगर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष
Almora- कैमुना क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के सीएमडी की जमानत अर्जी खारिज, पढ़ें पूरी खबर
इस मौके पर उन्होंने नारकोटिक्स दवाओं को लेकर सभी स्टोर्स संचालकों को आवश्यक हिदायत दी। उन्होंने नारकोटिक्स दवाओं के स्टाँक का निरीक्षण किया और बच्चो को इस प्रकार की दवाओं को नहीं बेचने और अधिक मात्रा में कफ सिरप आदि भी नहीं बेचने को कहा।
ड्रग इंस्पेक्टर ने माल रोड, पुलिस लाइन, धारानौला, लोअर मालरोड, दुगालखोला आदि क्षेत्रों में दवा की दुकानों का निरीक्षण किया और स्टाँक सत्यापन और लाईसेंस तथा अन्य जरूरी मानदंडों को भी देखा।