Almora- सड़क हादसे में चालक की मौत, 4 की हालत गंभीर

अल्मोड़ा, 01 जून 2021- अल्मोड़ा के सल्ट में मंगलवार यानि आज एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई। जबकि…

almora

अल्मोड़ा, 01 जून 2021- अल्मोड़ा के सल्ट में मंगलवार यानि आज एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई। जबकि 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 9 बजे कार संख्या- डीएल 5सीएफ 4117 मरचूला भौनडांडा आंतरिक रोड पर राजस्व क्षेत्र कूपी क्षेत्र में पीतल नगरी के पास अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बूढ़ाकोट, सल्ट निवासी वाहन चालक मेहरबान सिंह (60) पुत्र राजे सिंह, हरीश सिंह पुत्र मेहरबान सिंह निवासी बूढ़ाकोट, लक्ष्मी देवी पत्नी प्रसन्न राम व गुड्डी देवी पत्नी हिम्मत राम निवासी भैंसिया गंगाश्री तथा जगतराम पुत्र राजाराम भौनडांडा घायल हो गए।

ग्रामीणों की सूचना पर सल्ट थाना पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची। सभी घायलों को सीएचसी देवायल में पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने वाहन चालक मेहरबान सिंह को मृत घोषित कर दिया। वही, चार अन्य घायलों की स्थिति भी गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

थानाध्यक्ष सल्ट धीरेंद्र कुमार पंत ने बताया कि मृतक का शव कब्जे में ले लिया गया है। पंचायतनामा की कार्यवाही चल रही है। जिसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।