अल्मोड़ा:: डॉ. लता ने वरिष्ठजनों को दिए दिल को दुरुस्त रखने के टिप्स,प्राथमिक और आकस्मिक उपचार की दी जानकारी

Almora: Dr. Lata gave tips to seniors to keep their heart healthy, gave information about first and emergency treatment अल्मोड़ा, 13 जुलाई 2024- वरिष्ठजनों की…

Almora: Dr. Lata gave tips to seniors to keep their heart healthy, gave information about first and emergency treatment

अल्मोड़ा, 13 जुलाई 2024- वरिष्ठजनों की संस्था डे- केयर से जुड़े नागरिकों के नगर पालिका में हुए व्याख्यान में डॉ.लता देवड़ी ने उपस्थित लोगों को हृदय रोग से जुड़ी समस्याओं और आकस्मिक स्थिति से निपटने के जरूरी जानकारियां दी।


यह दिल को संभालकर रखें विषय पर डॉ. देवड़ी ने अचानक होने वाले हृदय संबंधी परेशानियों से निपटने और एस्प्रिन या इकोएस्प्रिन के हार्ट स्ट्रोक में मिलने वाले त्वरित लाभ, इसके लिए पूर्व से रखी जाने वाली आवश्यक जानकारी और सीपीआर तकनीक के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि हृदय घात की स्थिति में डॉक्टर के पास जाने तक की अवधि में यह प्राथमिक उपचार अधिकतर रोगियों की जान बचा सकते हैं।
उन्होंने बेहतर खानपान, नियमित रूप से स्वास्थ परीक्षण और तंबाकू उत्पादों के परित्याग की भी सलाह दी।
डॉ. जेसी दुर्गापाल और फार्मासिस्ट आशीष वर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया, लोक गायिका लता पांडे ने डॉ. लता देवड़ी को सम्मानित भी किया। मेडिकल हॉल के राघव पंत की ओर से जरूरी दवाओं का वितरण भी इस कार्यक्रम में किया गया।
इस अवसर पर प्रो. पन्त, आनन्द सिंह बगडवाल, लता पांडे, पुष्पा सती, हरीश कनवाल, मनोहर सिंह नेगी, जसोद सिंह , रूप सिंह और दृष्टि बाधित संस्थान के लाभार्थी सहित 100 से अधिक लोग मौजूद थे।