Almora- शिक्षक डॉ. प्रभाकर जोशी का आईसीटी अवार्ड की नेशनल ज्यूरी मीटिंग के लिए चयन

Almora- Dr. Prabhakar Joshi Select for ICT Award National Jury Meeting अल्मोड़ा, 24 जनवरी 2021अल्मोड़ा Almora जिले के राइंका स्यालीधार में जीव विज्ञान प्रवक्ता के…

almora

Almora- Dr. Prabhakar Joshi Select for ICT Award National Jury Meeting

अल्मोड़ा, 24 जनवरी 2021
अल्मोड़ा Almora जिले के राइंका स्यालीधार में जीव विज्ञान प्रवक्ता के पद पर कार्यरत डॉ. प्रभाकर जोशी का चयन राष्ट्रीय आईसीटी अवार्ड की नेशनल ज्यूरी मीटिंग के लिए किया गया है।

डॉ. जोशी 5 से 9 फरवरी के बीच सीआईईटी एनसीईआरटी राष्ट्रीय ज्यूरी के समक्ष अपना ऑनलाइन प्रस्तुतिकरण देंगे। बीते वर्ष टीचर ऑफ द ईयर-2020 अवार्ड से सम्मानित डॉ. जोशी को हाल ही में नेशनल बुक ट्रस्ट की आजीवन सदस्यता भी प्रदान की गई थी।

अल्मोड़ा-दुग्ध संघ (dugdh sangh) ने बताया आंचल जनता दूध को पौष्टिक व स्वास्थ्यवर्द्धक

डॉ. जोशी पिछले कई सालों से लगातार विभिन्न शैक्षिक व नवाचारी गतिविधियों में राष्ट्रीय स्तर पर स्वयं व छात्र-छात्राओं सहित प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं। हाल ही डॉ. जोशी ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2020 में राष्ट्रीय ज्यूरी मीटिंग में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था।

डॉ. जोशी की इस उपलब्धि पर जिला अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी एचबी चंद, प्राचार्य डायट डॉ राजेंद्र सिंह, खंड शिक्षाधिकारी हवालबाग, राजकीय शिक्षक संघ जनपद कार्यकारिणी, सहित विभिन्न शिक्षाविदों, शिक्षक वर्ग तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/