अल्मोड़ा। कुदरत बड़ी करिश्माई होती है यह बात शतप्रतिशत सही है। कभी कभी इसका करिश्मा लोगों यहां तक की विषय विशेषज्ञों को चौंकने पर बाध्य कर देता है। बात पहाड़ में बसंत का राजा कहे जाने वाले राजपुष्प बुरांश की हो रही है। पहाड़ की ठंडी वादिया इन दिनों बुरांश के फूल से चटक सुर्ख है। ऊंचाई वाले हिस्सों में पहाड़ियों मानों खुले दिल से आगंतुकों का स्वागत कर रही है। लाल चटक बुरांश के फूल लोगों को आकर्षित कर रहे हैं वहीं लमगड़ा के पौधार में खिला गुलाबी बुरांश लोगों को अपनी ओर बरबस आकर्षित कर रहा है।
पौधार के पास गड़ापानी में इन दिनों घने जंगल में खिले गुलाबी बुरांश जहां लोगों का मन मोह रहे हैं वहीं आश्चर्यचकित भी कर रहे हैं। लोग गुलाबी बुरांश से लकदक इस पेड़ को देखने पहुंच रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि उन्होंने इस रंग के बुरांश को पहली बार देखा है। लेकिन यह हूबहू बुरांश की तरह है इसलिए इसे पह गुलाबी बुरांश कर इसकी पहचान कर रहे हैं। वहां पहुंच रहे लोग इसके फूलों के साथ अपनी फोटो खिंचा रहे हैं। पर्यटक गुलाबी रंग के बुरांश को देख काफी रोमांचित दिख रहे हैं। अल्मोड़ा के रंगकर्मी मनीनमन भी रविवार को यहां पहुंचे थे उन्होंने बताया कि लोग इसे गुलाबी बुरांश के नाम से पहचान रहे हैं और काफी रोमांचित हैं।