अल्मोड़ा:: छठी पुण्य तिथि पर याद किए गए डॉंक्टर शमशेर सिंह बिष्ट

अल्मोड़ा:: प्रख्यात जनआंदोलनकारी, चिंतक और सामाजिक कार्यकर्ता डॉं. शमशेर सिंह बिष्ट को उनकी छठी पुण्य तिथि पर या किया गया।कार्यक्रम में डॉं शंमशेर सिंह बिष्ट…

almora-doctor-shamsher-singh-bisht-remembered-on-his-sixth-death-anniversary

अल्मोड़ा:: प्रख्यात जनआंदोलनकारी, चिंतक और सामाजिक कार्यकर्ता डॉं. शमशेर सिंह बिष्ट को उनकी छठी पुण्य तिथि पर या किया गया।कार्यक्रम में डॉं शंमशेर सिंह बिष्ट के जीवन पर प्रकाश डालते हुए मुख्य वक्ता अतुल सती ने कहा कि उत्तराखण्ड का समग्र विकास के लिये कैसी नीतिया हो इस पर शमशेर सिंह बिष्ट आजीवन संघर्ष करते रहे।


उन्होंने कहा राज्य तो बना पर नीतियां पहाड़ के अनुरूप नही बनी , पहाड़ में जनकेन्द्रित योजनाये बने , इसके लिये राज्य आन्दोलन चला पर वर्तमान मे इसके विपरीत कार्य हुए वर्तमान मे जो परियोजनाये बन रही है उसका नमूना उत्तरकाशी में दबे हुए मजदूरों को निकालने की प्रक्रिया हम देख चुके है।


उन्होंने कहा कि श्रीनगर में रेलवे स्टेशन बन रहा है वह कभी भी बह सकता है पहाड़ मे जो सुरंग बन रहे है वह पहाड़ों को हिला रहा है , सड़क चौडीकरण में भी कई स्थानो मे भूस्खलन हो रहे है अब आल वेदर रोड़ मे 146 स्थानो मे भू स्खलन हो रहा है। सती ने कहा कि गढवाल के धामों मे लगभग एक माह मे तीस लाख यात्री पहुचें ,उसके बाद यात्रा बाधित है ,बद्रीनाथ व केदारनाथ मे आजकल पन्द्रह बीस हजार लोग पहुच रहे है , जिनको वहा टिकाये रखने की व्यवस्था नही है।


रिवर फ्रंट बनाये जा रहे है , जिससे नदियों के स्वभाविक बहाव प्रभावित हो रहे है जिससे अव्यवस्था बढ रही है।चार धाम यात्राओं मे कोई स्पेशलिस्ट नही है , यात्रा रूट में स्वास्थ की व्यवस्थाएं प्रभावित है‌।जोशीमठ में भूमिधारण क्षमता बढ गई , यह सभी पहाड़ी शहरों मे हो रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेवती बिष्ट ने की तथा संचालन दयाकृष्ण काण्डपाल ने किया।शमशेर स्मृति समारोह का शुभारम्भ जनगीतों से हुआ।


एडवोकेट जगत रौतेला ने वाहिनी के जनआन्दोलनों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉं. शमशेर सिंह बिष्ट के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उत्तराखण्ड का समग्र विकास के लिये कैसी नीतियां हो इस पर वह आजीवन संघर्ष करके रहे।


इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि एक जुझारु छात्र नेता के रूप मे उन्होंने अपने जीवन का शुभारम्भ किया जिन्होंने हिमालय के संघर्षों से अपने आप को आजीवन जोड़े रखा। वह आजीवन मार्गदर्शन देते रहे । उत्तराखण्ड के जनसंघर्षों को वह गति देते रहे । कहा कि भू-कानून पर गम्भीरता जरूरी है।


निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि आज राजनैतिक परिदृष्य ऐसा हो गया है कि जनहित के मामलों में भी हम दलगत राजनीति मे फंस जाते है है उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरण का मुद्दा सबसे जुड़ा हुआ मुद्दा है पर आम सहभागिता नहीं हो रही है जनहित के मुद्दों में दलगत राजनीति होना दुऱभाग्यपूर्ण है, इस अवसर पर, उपपा के केन्द्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी, उलोवा के पूरन चन्द्र तिवारी , जंगबहादुर थापा, बिशन दत्त जोशी, अजय मेहता , भावना जोशी, आशीष जोशी, बीडी एस नेगी , हर्षिता जोशी, शिवदत्त पाण्डे , संजय पाण्डे , एडवोकेट जमन सिंह बिष्ट , दिवान धपोला , हयात सिंह रावत , अजय मित्र सिंह बिष्ट आदि शामिल रहे।