अल्मोड़ाः ताइक्वांडो(Taekwondo)में दिव्यांशी को मिला गोल्ड,सब दे रहे बधाई

Almora: Divyanshi got gold in Taekwondo, everyone is congratulating प्रतियोगिता में मिनर्वा रेंज चिल्ड्रन एकेडमी के बच्चों का शानदार प्रदर्शन रहा। प्रतियोगिता में मिनर्वा रेंज…

Almora: Divyanshi got gold in Taekwondo, everyone is congratulating

Almora: Divyanshi got gold in Taekwondo, everyone is congratulating

प्रतियोगिता में मिनर्वा रेंज चिल्ड्रन एकेडमी के बच्चों का शानदार प्रदर्शन रहा। प्रतियोगिता में मिनर्वा रेंज चिल्ड्रन एकेडमी की छात्रा दिव्यांशी पंत को Taekwondo में गोल्ड मेडल मिला। इसके अलावा छात्रा दक्षिता मस्यूनी, आराध्या मठपाल को सिल्वर मेडल और दिव्यांशी मौर्या को कांस्य पदक मिला।

अल्मोड़ा, 02 सितंबर 2022- अल्मोड़ा के मानस पब्लिक स्कूल की छात्रा दिव्यांशी पंत ने ताईक्वांडो में गोल्ड मेडल जीता है।


दिव्यांशी ने मानस पब्लिक स्कूल में हुई दो दिवसीय जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में यह मेडल जीता। इस प्रतियोगिता में नगर के विभिन्न स्कूलों के 200 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया।

Taekwondo
Taekwondo


प्रतियोगिता में मिनर्वा रेंज चिल्ड्रन एकेडमी के बच्चों का शानदार प्रदर्शन रहा। प्रतियोगिता में मिनर्वा रेंज चिल्ड्रन एकेडमी की छात्रा दिव्यांशी पंत को गोल्ड मेडल मिला। इसके अलावा छात्रा दक्षिता मस्यूनी, आराध्या मठपाल को सिल्वर मेडल और दिव्यांशी मौर्या को कांस्य पदक मिला।

बच्चों के इस शानदार प्रदर्शन पर स्कूल की प्रधानाचार्य रंजीता साह, शिक्षक कंचन जोशी, ऋतु गुरुरानी, कनिष्का रौतेला, अंशु मियान, प्रशिक्षक कमल जोशी ने बधाई दी है।
दिव्यांशी अल्मोड़ा के वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट डा. दीपक पंत की पुत्री हैं। सभी ने दिव्यांशी को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

see thi video

Almora Nanda Devi mela 2022: नंदा सुनंदा की आराधना को तैयार सांस्कृतिक नगरी

http://Almora Nanda Devi mela 2022: नंदा सुनंदा की आराधना को तैयार सांस्कृतिक नगरी https://youtu.be/KjUPSKsBkW0