Almora:: मुख्य बाजार में दूसरे रविवार भी हुआ गैस सिलेंडरों का वितरण

Almora:: Distribution of gas cylinders took place in the main market for the second Sunday also. 110 से अधिक उपभोक्ताओं ने लिए भरे गैस सिलेंडर,देवभूमि…

Screenshot 20240825 224615 1

Almora:: Distribution of gas cylinders took place in the main market for the second Sunday also.

110 से अधिक उपभोक्ताओं ने लिए भरे गैस सिलेंडर,देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रयासों की लगातार हो रही सराहना

अल्मोड़ा, 25 अगस्त 2024- जिला पूर्ति अधिकारी अल्मोड़ा के आदेशों के पश्चात इंडेन गैस एजेंसी द्वारा आज रविवार को मुख्य बाजार में निवास करने वाले उपभोक्ताओं के लिए गैस वितरण का कार्य किया।


एजेंसी के कर्मचारियों व देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के पदाधिकारीयों के साथ मिलकर चयनित स्थलों थाना बाजार, रघुनाथ मंदिर व बाटा चौक पर किया गया।


इस रविवार मुख्य बाजार के 110 से अधिक उपभोक्ताओं ने बढ़-चढ़ कर गैस सिलेंडरों के वितरण की व्यवस्था का लाभ उठाया। मुख्य बाजार के सभी उपभोक्ताओं, गृहिणियों का कहना था कि इससे पहले उन्हें गैस सिलेंडर भरवाने के लिए दूर पोस्ट ऑफिस या शिखर से गैस लेने जाना पड़ता था जिसके लिए 100 से 200 रुपए तक का भाड़ा मजदूरों को देना पड़ता था जो कि अतिरिक्त भोज था।

Screenshot 20240825 224615


मुख्य बाजार के उपभोक्ताओं, गृहणियों ने एक बार पुनः जिलाधिकारी अल्मोड़ा विनित तोमर, जिलापूर्ति अधिकारी अल्मोड़ा मुकेश, इंडेन गैस एजेंसी प्रबंधक मुकेश व विशेष आभार देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के समस्त पदाधिकारीयों का किया है।